जिला अस्पताल की खामियों पर भड़की केंद्रीय राज्यमंत्री, लगाई फटकार – फल वितरण करने पहुंची साध्वी से मरीज़ों व तीमारदारों ने बयां की हक़ीकत – किसी को नहीं मिला इलाज तो किसी से मंगाई गई मंहगी दवाइयां

 

फतेहपुर। सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जनपद की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला अस्पताल पहुंच कर मरीजों में फल वितरण किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीज़ों का हाल जाना। उनको अस्पताल में पाकर मरीज़ों व तीमारसारो का दर्द बाहर आ गया। इसी के साथ सदर अस्पताल की अनियमितताएं व खामियां उजागर हो गई। किसी ने अपने भर्ती मरीज की सही देखभाल न करने तो किसी ने बाहर से मंहगी दवाइयों को मंगवाए जाने की शिकायत की। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व सीएमएस को फटकार लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री को मामले से अवगत कराने की बात कही।
शुक्रवार को आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने व सामाजिक न्याय पखवारे के तहत केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला चिकित्सालय पहुँचकर भर्ती मरीज़ों में फल वितरित किया। अस्पताल में भर्ती मरीज़ों का कुशलक्षेम पूछने के दौरान अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर मरीज़ों व तीमारदारों की पीड़ा सामने आ गई। 70 वर्षीय मरीज़ नंद किशोर को लेकर बीते एक सप्ताह से भर्ती देवीगंज निवासी मायादेवी ने अस्पताल में बाहर से 9 सौ रुपये कीमत का इंजेक्शन मंगवाए जाने व अन्य दवाईओं को बाहर से लिखे जाने की शिकायत की। साथ ही इलाज के नाम पर 4 या 5 हज़ार रुपए की दवाईओं की खरीद की बात कही। वहीं अन्य मरीज़ों ने अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की सही देखभाल न करने व इलाज न मिलने की व्यथा बताई। मरीज़ों व तीमारदारों की बात सुनकर केंद्रीय राज्यमंत्री ने सीएमओ राजेंद्र सिंह से दवाईयों की उपलब्धता के बाबत पूछा। जिस पर सीएमओ ने अस्पताल में दवाओं का मौजूद होना बताया। साथ ही बाहर से दवाइयों के न लिखने का शासन का निर्देश भी बताया। जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधीक्षक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एनके सक्सेना को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को मामले की जानकारी देने व कार्रवाई की बात कही। इस मौके पर आयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, सीएमओ डॉ राजेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ एमपी जौहरी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, पंकज त्रिवेदी, अपर्णा गौतम, मंजू शुक्ला, राम प्रताप गौतम समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.