धर्मांतरण का मुद्दा उठने के बाद मायूसी के बीच गुजरा गुड फ्राइडे – देवीगंज के इंडियन प्रेस बिटेरियन चर्च में हुई प्रार्थना सभा – कृष्णा कालोनी के ईसीआई चर्च में रहा सन्नाटा
फतेहपुर। शहर के कृष्णा कालोनी स्थित ईसीआई चर्च में गुरूवार की शाम धर्मांतरण का मुद्दा हिंदूवादी संगठनों द्वारा उठाए जाने के बाद शुक्रवार को मायूसी के बीच गुड फ्राइडे गुजरा। शहर के देवीगंज स्थित इंडियन प्रेस बिटेरियन चर्च में ईसाई समुदाय के कुछ लोग ही प्रार्थना सभा में पहुंचे। जहां फादर ने उपस्थित लोगों को प्रभु यीशू का संदेश सुनाया। वहीं ईसीआई चर्च में सन्नाटा पसरा रहा।
बताते चलंे कि गुरूवार की शाम कृष्णा कालोनी स्थित ईसीआई चर्च में हिंदूवादी संगठनों को सूचना मिली कि यहां धर्मांतरण कराया जा रहा है। सूचना पर कार्यकर्ता चर्च पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चर्च को बंद कराते हुए वहां मौजूद लोगों को कोतवाली ले आई। जहां तहरीर के आधार पर पुलिस ने 55 लोगांे के खिलाफ धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज करते हुए 26 लोगों को हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद आज गुड फ्राइडे की रौनक फीकी पड़ गई। ईसाई समुदाय में उत्साह नजर नहीं आया। देवीगंज के इंडियन प्रेस बिटेरियन चर्च में समुदाय के कुछ लोग ही पहुंचे। जहां फादर फादर वीके डिल्लू ने प्रभु यीशू के दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला। उक्त लोगों ने कहा कि आज का दिन धन्य है। इस दिन प्रभु यीशू का पदार्पण हुआ था। प्रभु यीशू मानव समाज में फैली अशान्ति को शान्ती में तब्दील करने के लिए आए थे। सद्भाव और संभाव का प्रसार करते हुये प्रभु यीशू ने दुनिया को सच्चाई का रास्ता दिखाया। हर मानव को प्रभु यीशू के आदर्शों पर कायम रहना चाहिए। उधर ईसीआई चर्च में किसी तरह का कार्यक्रम नहीं हुआ। यहां पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा। उधर धर्मांतरण की चर्चा पूरा दिन शहर में होती रही। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए देखे व सुने गए।
इनसेट-
55 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 26 गए जेल
फतेहपुर। शहर के कृष्णा कालोनी स्थित ईसीआई चर्च में धर्मांतरण के मुद्दे पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आधा सैकड़ा से अधिक लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के उपनिरीक्षक धीरंेद्र कुमार पांडेय ने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर विजय कुमार सैमसन, विपिन कुमार सैमसन, सैमुअल डेविड सैमसन, उदय भान, संजय सैमुअल, मनोज कुमार, आशीष इमैनूअल, मुकुल बाल्मीकि, कुरनिलियस शर्मा, जैम्स प्रधान, दाउदमसी, विनय पुत्र शोभनाथ, ओमदुर्जी लिप्चा, प्यारासमर, नरहरि याकूब मसी, जानसन जेकब, कामेश, भानू प्रताप सिंह, प्रेमनाथ, छोटे लाल, राजेश सिंह, रोहित सिंह, अर्पित कुमार, अनिल सिंह, विजय मसीद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।