गोवंश का परिवहन करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

गोवंश का परिवहन करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा पुलिस द्वारा मानकों के विरुद्ध गोवंश का परिवहन करने वाले 03 अभियुक्तों को 16 गौवंश (10 गाय,01 बैल,05 नवजात बछिया/ बछडा) व परिवहन में प्रयुक्त कैन्टर सहित गिरफ्तार किया गया ।
आपको बताते चलें कि इटावा में गौवंश तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा मानकों के विरुद्ध गोवंश का परिवहन करने वाले 03 अभियुक्तों को 16 गौवंश (10 गाय,01 बैल,05 बछिया/ बछडा) व परिवहन में प्रयुक्त कैन्टर सहित गिरफ्तार किया गया । थाना इकदिल पर वादी राकेश पुत्र मेघ सिंह निवासी हरिहरपुर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी द्वारा सूचना दी गयी कि थाना इकदिल क्षेत्र के केशव ढाबा पिलखर पर तश्करी हेतु ले जायी जा रहे गौवंश से लदा हुया आयशर कैंटर संख्या HR 65 A6406 खडा है । इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना इकदिल पुलिस मौकै पर पहुंची तो पुलिस को एक आयशर कैंटर केशव ढाबा पर खडा मिला जिसमें 16 गौवंश(10 गाय,01 बैल,05 बछिया/ बछडा) लदे हुए थे । पुलिस टीम द्वारा मौके से गाडी में सवार 03 व्यक्तियों को पकड लिया गया । पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग हरियाणा से इन गौवंशों को खरीदकर उडीसा डेयरी कार्य के लिये ले जा रहे थे । अभियुक्तों से गौवंशों से संबंधित नोटरी,स्वास्थ्य प्रमाण पत्र,डेयरी फार्म के लेटर पैड का विवरण व प्रकाश डेयरी फार्म का बिल फोटोग्राफ तथा बीमा से संबंधित प्रपत्र उपलब्ध कराये गये तथा गौवंशों के परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग भाडा बचाने के उद्देश्य से मानको के विपरीत गौवंशों को परिवहन करते है । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 73/22 धारा 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधि0 अभिगोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.