स्थाई गौशाला में गोवंश की दशा बदतर,कई गौवंश हुए बीमार, जिम्मेदार,बेपरवाह

न्यूज़ वाणी

स्थाई गौशाला में गोवंश की दशा बदतर,कई गौवंश हुए बीमार, जिम्मेदार,बेपरवाह

ब्यूरो मुन्ना बक्श

अतर्रा-बाँदा। जनपद के अतर्रा तहसील अन्तर्गत ग्राम तुर्रा में गौशाला समिति द्वारा किया गया निरीक्षण जहाँ संचालित गौशाला में देखने को मिली अनेक कमिया अनियमिता प्रधान और सचिव की लापरवाही से आए दिन गौवंश की होती है दर्दनाक मौत और बेपरवाह अधिकारी नहीं लेते किसी भी प्रकार की सुधि गौरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष समाजसेवी धीरज मिश्रा के द्वारा मीडिया को बताया गया कि 10 से 15 गौवंश बीमार और मरणासन्न हालत में है लेकिन अभी तक ना ही कोई अधिकारी और ना ही कोई जुम्मेदार कोई डॉक्टर पहुंचा गौ रक्षा समिति जिलाध्यक्ष धीरज मिश्रा ने बताया कि मुझे जानकारी होने के बाद तुरंत एसडीएम अतर्रा विजय प्रकाश तिवारी को फोन किया और जानकारी दिया उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सुधार होगा और धीरज मिश्रा ने ये भी कहा कि मैंने तहसीलदार अतर्रा को भी तुरंत सूचित किया उन्होंने। भी आश्वासन दिया है लेकिन आश्वासन में काम नहीं चलने वाला है ऐसे भ्रष्ट प्रधान और सचिव के ऊपर तत्काल प्रभाव से जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए जो गौ वंशो का ख्याल तक ना रख सके ताकि दोबारा से किसी प्रकार की अनियमितता ना पाई जाए गौ रक्षा समिति अध्यक्ष धीरज मिश्रा जो कि रात दिन समाज सेवा में जुटे रहते हैं अधिकतर उनका कार्य रहता है कि समाज में किसी का भी उत्पीड़न ना हो और कोई बिना कसूर फसाया ना जा सके धीरज मिश्रा समाजसेवी ने बताया कि जो भी हमसे होता है मैं रात दिन लोगों की जनता की सेवा करता रहता हूं और अधिकारियों तक जनता की आवाज और बेजुबान गौ वंश की रक्षा की आवाज को लगातार पहुंचाता हूं अधिकतर क्षेत्र में समस्याएं होती हैं तो लोग अपनी समस्याओं को मुझ को अवगत कराते हैं और नीरज मिश्रा समाजसेवी ने यह भी बताया कि क्षेत्र में किसी भी गांव में गौशाला हो या कोई अन्य निर्माण कार्य हो य कोई भी जैसे की राशन वितरण में घटतौली वगैरा भ्रष्टाचार से जुड़ा कार्य मुझे बर्दाश्त नहीं होगा जहां भी अनियमियता पाई जाएगी उसके प्रति कठोर से कठोर कार्यवाही करवाई जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.