आगरा के रुनकता में हिंदू युवती को भगाने के आरोपी साजिद के 3 घरों में आगजनी के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस साजिद पर युवती को भगाने का आरोप है, उसने शादी के सर्टिफिकेट पर अपना नाम साहिल लिखा है। गांव के लोगों का कहना है कि उसका तो साजिद ही नाम सबको पता है। साहिल कहकर उसको कोई नहीं बुलाता है।
इस नाटकीय मोड़ में दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए है, जिसमें युवती खुद को जान का खतरा भी बता रही है।
लड़की भगाने वाले के 3 घरों को फूंका था
शुक्रवार को आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्साए लोगों ने हंगामा किया था। आरोपी युवक और उसके रिश्तेदारों के तीन मकान में आग लगा दी। इस घटना के बाद कस्बे में तनाव की स्थिति है। युवती के परिजन लड़के पर अगवा करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, युवती के दो वीडियो, उनकी शादी की फोटो और सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
वीडियो में युवती-युवक के साथ नजर आ रही है। वो कह रही है कि वो बालिग है। अपनी मर्जी से युवक के साथ आई है। दोनों ने शादी कर ली है। युवती कह रही है कि उसके घर वाले उस पर दबाव बना रहे हैं। घर वापस आने पर वो जबरन उसको अपने साथ ले जाने का प्रयास करेंगे। वे उसे मारने का प्रयास भी कर सकते हैं। ऐसे में वो खुद कोर्ट में बयान देगी।
दूसरा वीडियो कार में बनाया गया है। उसमें भी युवती यहीं बात कह रही हैं। ये दोनों वीडियो युवती की बरामदगी से पहले के हैं। SSP सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि युवती नारी निकेतन में है। वो बालिग है। कोर्ट खुलने पर युवती के बयान कराए जांएगे।
दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में की शादी
साजिद उर्फ साहिल ने हिंदू रीति-रिवाज से दिल्ली के तीस हजारी स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की।शादी के लिए आरोपी के धर्म बदलने की बात कही जा रही है। इसके फोटो और सर्टिफिकेट भी वायरल किए हैं। एक फोटो में आरोपी युवक, युवती की मांग भर रहा है। दूसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे को माला पहना रहे हैं। आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट द्वारा शादी का सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। इसमें युवक का नाम साहिल उर्फ साजिद लिखा है। युवक की उम्र 26 साल दिखाई गई है। वहीं, गांव वालों का कहना था कि साहिल नाम से कोई नहीं जानता। सबको इसका नाम साजिद ही पता है।
पंचायत के बाद हुई आगजनी
पुलिस ने इन वीडियो के वायरल होने के बाद बुधवार को युवती को दिल्ली से बरामद कर नारी निकेतन में भेज दिया था। इसके बाद पुलिस युवती के कोर्ट में बयान कराने की तैयारी में थी। शुक्रवार सुबह गांव में पंचायत हुई। इसमें आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं करने और युवती को परिजनों की सुपुर्दगी में नहीं देने पर आक्रोश भड़क गया।
पंचायत के बाद कुछ लोग आरोपी युवक के घर पहुंच गए। युवक और उसके चाचा के घर के अलावा गोदाम में आग लगा दी। आरोपी युवक के पड़ोसियों का कहना था कि बड़ी संख्या में लोग हाथों में लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और फावडे़ लेकर आए थे। घरों का ताला तोड़कर आग लगा दी।
हिंदूवादी नेता ने जारी किया वीडियो
आगजनी के बाद हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर ने वीडियो जारी किया है। रौनक ठाकुर ने कहा है कि मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती को भगाकर ले जाने से हिंदुओं की भावना आहत हुई है। आगजनी की घटना उनकी क्रिया की प्रतिक्रिया है। आगे अगर ऐसा होगा तो हिंदू महासभा और अन्य हिंदूवादी संगठन ऐसे ही क्रिया की प्रतिक्रिया देंगे।