फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक एलआईसी एजेंट के घर के बाहर पांच लाख रूपए की फिरौती का पत्र व टाइम बम जैसा उपकरण रखकर सनसनी फैलाने का काम किया गया। एलआईसी एजेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टाइम बम जैसे उपकरण को कब्जे में ले लिया है जिसे पानी मंे रखवाकर डिस्पोज करवाने के लिए संबंधित से पत्राचार किया है।
जानकारी के अनुसार ललौली कस्बे के सर्वोदय नगर बहुआ निवासी अभिमन्यु सिंह पुत्र सुखनिधान सिंह एलआईसी एजेंट हैं। शनिवार की सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो उन्हें अपने दरवाजे पर पांच लाख रूपए की फिरौती का पत्र व एक डिब्बे में टाइम बम जैसा उपकरण मिला। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। शोर-शराबे पर पड़ोसी भी मौके पर आ गए और सभी के बीच उपकरण देखकर सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना मिलने ही प्रभारी निरीक्षक ललौली अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और फिरौती के पत्र समेत टाइम बम जैसे उपकरण को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आस-पास जांच-पड़ताल भी ली। पुलिस पत्र व टाइम बम जैसे उपकरण को लेकर थाने आ गई। इस मामले पर सीओ ने बताया कि एलआईसी एजेंट अभिमन्यु सिंह को पांच लाख रूपए की फिरौती का पत्र व टाइम बम जैसा उपकरण मिला है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। उन्होने बताया कि किसी ने पटाखों व वायर को जोड़कर लाल टेप में लपेटकर रख दिया है। एहतियात के तौर पर उसे पानी में रखवाकर डिस्पोज करवाने के लिए संबंधित से पत्राचार कर दिया है। उन्होने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।