खागा/फतेहपुर। नगर के जीटी रोड नीम टोला मोहल्ले में बनकर तैयार हुए ओपन जिम पार्क में अब सुकुन के साथ ही लोग सेहत की देखभाल कर सकेंगे। अमर क्रांतिवीर ठाकुर सुजान सिंह के नाम से बने पार्क में लगी मशीनों का गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान व चेयरमैन गीता सिंह ने परीक्षण किया।
क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आबादी के अंदर सुसज्जित व सुरक्षित पार्क बनाकर नगर पंचायत ने आदर्श नगर पंचायत होने की मिशाल पेश की है। विशेष झूले, विदेशी घास, दूधिया रोशनी फैलाने वाली हाईमास्ट लाइट तथा रंगीन फव्वारा लगे पार्क की लोकप्रियता कुछ दिनों में ही बढ़ गई थी। ओपन जिम के लिए पार्क में कुछ दिन पहले ही कई तरह की मशीनें लगवाई गई थीं। चेयरमैन ने कहा कि नगरवासियों को अब सुकून तलाशने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। साथ ही सभी को ओपन जिम के माध्यम से व्यायाम का उचित सामान मिल सकेगा। चेयरमैन ने कहा कि जो भी सामग्री और चाहिए, उसे तत्काल ही लगवाया जाएगा। पार्क में बच्चों, युवाओं तथा बुजुर्गों की सुविधा को देखते हुए सामान लगवाया गया है। ईओ लालचंद्र मौर्य, बीआरएस केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, विमलेश पांडेय, जुगेश सिंह, राहुल शुक्ला आदि रहे।