सरदारशहर में मेलूसर बीकान गांव के बस स्टैंड पर शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर बीच सड़क पर पलट गया। जिसमें चालक बाल बाल बच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे भालेरी थानाअधिकारी रामप्रताप गोदारा ने पूरे मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक हरिराम बगड़िया मेलूसर बीकान आ रहा था, बस स्टैंड पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर बीच सड़क पर ही पलट गया और गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक हरिराम को चोट नहीं आई। वहीं हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग
मेलूसर ग्राम पंचायत के सरपंच परसाराम सारण ने कहा कि तेज गति से आने वाले वाहनों के कारण कई बार इस जगह हादसे हो चुके हैं। गांव के दोनों तरफ मुख्य सड़क पर ब्रेकर बनाए जाए तो वाहन धीमी गति से चलेंगे जिससे हादसे रुक सकते हैं। अगर समय रहते हुए ब्रेकर नहीं बनवाया गया तो मुख्य सड़क पर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे।