पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, शोभायात्रा जैसे ही सी ब्लॉक मस्जिद पर पहुंची तो अंसार नाम के शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गया। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लग गया। यहीं से बवाल शुरू हुआ और देखते ही देखते हिंसा भड़क गई। इसके बाद शोभायात्रा में भगदड़ मच गई। पुलिस ने पथराव को रोकने और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया, लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद दोनों पक्षों की ओर से अचानक फिर से नारेबाजी और पथराव शुरू हो गया। वहीं, शोभायात्रा में फायरिंग करने वाला 20 वर्षीय असलम नाम के युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर लिया है। अब तक इस हिंसा में 14 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। हिंसा में आठ पुलिसकर्मी समेत कुल नौ लोग घायल हुए हैं। अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। हिंसा की जांच करने के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। गृह मंत्रालय ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।