फसल जलने पर सदर विधायक ने किसानों का बांटा दर्द – राजस्व टीम गठित कर नुकसान का आंकलन कर दिलाया जाए मुआवजा: चंद्र प्रकाश

 

फतेहपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा कुसुम्भी में बीते दिनों शार्ट सर्किट से सैकड़ों बीघे फसल जलकर खाक हो गई थी। किसानों का दर्द बांटने के लिए रविवार को समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी पार्टी के लोगों के साथ गांव पहुंचे और सभी पीड़ित किसानों से मुलाकात की। उन्होने राजस्व टीम गठित कर नुकसान का आंकलन करते हुए शासन से मुआवजा दिलाए जाने की बात कही। उन्होने बताया कि शीघ्र ही वह इस बाबत डीएम से मुलाकात करेंगे। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।
सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी पार्टी नेताओं के साथ कुसुम्भी गांव पहंुचे। जहां बीते दिनों शार्ट सर्किट के कारण सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई थी। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके पूरे खेत जल गए हैं और अब उनके सामने खाने के लाले भी पड़ रहे हैं। ऐसे किसानों का सदर विधायक ने दर्द बांटने का काम किया। सदर विधायक के गांव पहुंचने पर राजस्व कर्मी भी पहुंचे। सदर विधायक ने राजस्व कर्मियांे से कहा कि टीम गठित कर नुकसान का सही आंकलन किया जाए। पीड़ित किसानों को शासन से पूरा मुआवजा दिलाया जाए। जिससे उनके सामने खाने-पीने के लाले न पड़ सकें। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। पीड़ित किसानों की आवाज बनकर वह जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से शीघ्र ही मुलाकात करके पीड़ा बयान करेंगे। उन्होने कहा कि किसानों को उनका हक दिलाया जाएगा। इस मौके पर नफीस उद्दीन, पुत्तन लोधी, शनी लोधी, बृजेंद्र यादव, मुनेश्वर सिंह, राम लोधी, रौनक राज, नवाब मलिक, राज ठाकुर के अलावा लेखपाल संतोष कुमार व कानूनगो अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.