व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा – ई-रिक्शा के क्रमबद्ध संचालन पर बनी सहमति

फतेहपुर। व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। ई-रिक्शा के क्रमबद्ध संचालन पर सहमति भी बनी। व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का आहवान भी किया गया।
बैठक की अध्यक्षता सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा ने की। बैठक में व्यापारियों के साथ अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ सिटी ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बेहद चिंतित है। उन्होने व्यापारियों का आहवान किया कि सतर्कता बनाए रखें और अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं। बैठक में नवागंतुक कोतवाली प्रभारी ने सभी व्यापारियों से परिचय लिया। तत्पश्चात सहयोग देने और लेने की बात रखी। बैठक में सड़कों पर मोरंग के ढेर व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने के लिए ई रिक्शा के क्रमबद्ध संचालन पर सहमति बनी। उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने व्यापारियों से घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। किराए पर दुकान व मकान देने वाले किराएदारों की सूची पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज साहू, युवा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महासचिव चंद्रप्रकाश, बबलू गुप्ता सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.