न्यूज़ वाणी
मातृत्व शिशु लाभ योजना, कन्या विवाह योजना मे विभागीय कर्मचारियों ने माँगे पन्द्रह हजार रूपये
ब्यूरो मुन्ना बक्श
महिलाओं ने डीएम से की शिकायत
बाँदा। श्रम विभाग में पंजीकृत मातृत्व शिशु लाभ योजना,कन्या विवाह योजना के लाभ दिलाने में किया जा रहा उत्पीड़न।
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल जी को दिये गये शिकायती पत्र मे अर्चना पत्नी गयादीन निवासी ग्राम पंचनेही ने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकरण 1 जनवरी 2021 को कराया था माह फरवरी 2021 में पुत्र जन्म लाभ योजना अनुदान पाने हेतु श्रम विभाग में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए आवेदन किया जहाँ विभागीय जांच उपरांत विभागीय कर्मचारियों के द्वारा लेबर इंस्पेक्टर के नाम पर ₹15000 की खुली मांग की गई।
इसी क्रम में सीमा देवी पत्नी राहुल प्रजापति निवासी खुटला शहर बांदा ने शिशु लाभ योजना के तहत सभी औपचारिकताएं पूरी कर श्रम विभाग के चक्कर काट रहे अंततोगत्वा विभागीय कर्मचारी के द्वारा अनुदान प्राप्ति के लिए लवलेश पटेल ठेका लेकर 1000/ अग्रिम भुगतान लेकर कार्य को पूर्णतया से कराने का अधिकारियों के बंदरबांट के लिए ₹15000 की खुली मांग की।
श्रम विभाग पंजीकृत विद्या देवी पत्नी राम बहुरी प्रजापति निवासी खुटला मुहाल शहर बांदा के द्वारा भी विभागीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कन्या विवाह अनुदान प्राप्त करने हेतु भी विभागीय कर्मचारियों के द्वारा पैसे की मांग की गई जिसका संज्ञान आज पीड़ित पक्ष ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर डीएम अनुराग पटेल को शिकायती पत्र दिया है
इन सभी प्रकरण की पूर्ण जानकारी उप श्रम आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा ए o के o सिंह को देने पर उनके द्वारा जांच कर विभागीय कार्यवाही के द्वारा संबंधित कर्मचारियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
देखना यह होगा कि जांच होने बाद भ्रष्टाचार मे संलिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जाएगा या जांच के नाम पर होगी रस्म अदायगी ।