जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई गंगा समिति की बैठक

न्यूज वाणी

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई गंगा समिति की बैठक

हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह कैंप कार्यालय के सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि गंगा किनारे स्थित 15 गांव ओडीएफ होने चाहिए। इस पर जिला पंचायती राज अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गंगा किनारे 15 गांवो में से कुछ गांव ओडीएफ हैं। जो रह गए हैं उनको भी जल्द ही ओडीएफ कर दिया जाएगा बैठक में जिलाधिकारी ने पूठ स्थित गंगा घाटों के सौंदर्यकरण एवं महिला चेंजिंग रूम को क्रियाशील करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। जिला वन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वन विभाग की 60 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है इस पर जिलाधिकारी ने वन अधिकारी को निर्देश दिए कब्जा की गई भूमि का निरीक्षण कर रिपोर्ट मेरे समस्त प्रस्तुत की जाए साथ ही संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर भूमि को कब्जा मुक्त कराएं। जिलाधिकारी ने जिला पारेसण अधिकारी को निर्देश दिए कि भूमि के संबंध में शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला गंगा समिति पर व्यय की गई धनराशि का ब्यौरा मुझे प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद द्विवेदी जिला विकास अधिकारी संजय कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला वन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.