समक्ष आयुष विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला होम्यौपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क डेंगू प्रतिरोधक दवा का हुआ वितरण।

समक्ष आयुष विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला होम्यौपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क डेंगू प्रतिरोधक दवा का किया गया वितरण।

 

रायबरेली। आज दिनांक 6 नवम्बर 2018 को स्थानीय डिग्री कालेज चौराहे पर स्थित दैनिक सृष्टि जागरण कार्यालय के समक्ष आयुष विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला होम्यौपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क डेंगू प्रतिरोधक दवा वितरण हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 रमेश कुमार श्रीवास्तव एवं पूर्व जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0 एच0वी0 सिंह द्वारा हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ किया गया। उक्त शिविर में डा0 आशीष गिरी, फार्मासिस्ट रमेश कुमार श्रीवास्तव, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, रामगोपाल सिंह, राकेश कुमार त्रिपाठी, किशन प्रसाद, रामअभिलाष मौर्या आदि का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का आयोजन दैनिक सृष्टि जागरण व यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा भारती कि जिलध्यक्ष, विनोद कुमार वाजपेयी, यू.पी. जर्नलिस्ट् एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष राधेश्याम कर्ण, जिला महामंत्री संजय सिंह, कोषाध्यक्ष अक्षय कुमार दुबे, सह मीडिया प्रभारी आशुतोष मिश्रा, सनद कुमार वाजपेयी, आनन्द कर्ण, राहुल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अविनाश कर्ण, अजीत कर्ण, पवन गुप्ता, कमलेश आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर जिला होमियोपैथिक चिकित्सा विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य कैम्प लगाकर डेंगू प्रतिरोधक दवा का निःशुल्क वितरण करवाया जायेगा। कम्प में लगभग 1000 लोगों का 10-10 खुराक के हिसाब से दवा का वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.