फतेहपुर। वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था द्वारा हसवा विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में तरह-तरह के आयोजन करके लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मंगलवार को संस्था ने कई ग्राम पंचायतों की 208 किशोरियों को सिलाई मशीन का वितरण किया। सिलाई मशीन पाकर किशोरियों के चेहरे खिल उठे। संस्था के प्रोग्राम मैनेजर ने कहा कि इससे किशोरियां आत्मनिर्भर बनेंगी।
प्रोग्राम मैनेजर स्टीव डैनियल राव ने बताया कि हसवा विकास खंड के कमालीपुर, हाशिमपुर, भेदपुर, फरीदपुर, मीसा, शाहीपुर, असवा, छीतमपुर, मिचकी, हसवा, रसूलपुर, भभैचा, एकारी और अतरहा गांव की किशोरियो को सिलाई मशीन का वितरण संस्था की ओर से किया गया है। उन्होने कहा कि इससे अपना स्वयं का रोजगार व अपना घरेलू कार्य करके किशोरियां आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी। उन्होने बताया कि किशोरियों को माई बाडी बुक्स भी वितरित की गई है। उन्होने ने कहा कि छोटे छोटे कार्य करके भी आमदनी प्राप्त की जा सकती है। प्रोग्राम मैनेजर ने अतिथि को धन्यवाद दिया और सिलाई मशीन प्राप्त किशोरियों को दी गई मशीनों का अच्छी तरह से उपयोग करने के लिए उत्साहित किया। इस मौके पर प्रशांत, अरविन्द, अभिषेक, रोहन हरीश शिरिल, जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।