युवती की शादी के लिए सौंपी सामग्री – गरीब, बेसहारा लोगो की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य: अनुराग

फतेहपुर। गरीब, बेसहारा लोगो की बेटियों की शादी में सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है। यह बात मंगलवार को यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने एक बेटी की शादी में सहायता करते हुए कही।
डा. सत्य नारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने दिव्यांग सपना चौरसिया की बेटी की शादी में सहायता करने पहुंचे। उन्होने बिटिया को एक अलमारी, पचास किलो शक्कर, पांच किलो सरसों का तेल, दो साड़ी, एक चांदी का नोट, एक परात, चार भोजन थाल, चार गिलास, चार चम्मच, एक स्टील टंकी उसके ऊपर का लोटा, कटोरी व दिए की कटोरी देकर अल्प मदद का प्रयास किया। जिस पर सपना चौरसिया ने डॉ अनुराग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विवेक श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव व जीतू जोशी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.