सेटिंग-गेटिंग से भांग ठेकेदार चला रहे गांजे की दुकान – 50 से 100 रुपए में आसानी से मिल जाती गांजे की पुड़िया

फतेहपुर। शहर की लगभग सभी दुकानें गांजे की बदौलत चलती हैं। इन दुकानों में बैठने वाले सेल्समैन 50 से 100 रुपए में बहुत आसानी से युवाओं को गांजे की पुड़िया मुहैया करवा देते हैं। पुलिस व आबकारी से तगड़ी सेटिंग की बादौलत ये भांग के ठेकेदार दुकानों में नाबालिग के जरिए गोरखधंधा करवाने में जुटे हैं। चंद पैसों के लालच में ठेकेदार जरुरतमंदों और मासूमों के जरिए इस कारोबार को अंजाम देने में जुटे हैं। और तो और पुलिस जब भी इन दुकानों पर शिकांजा कसती है तो ठेकेदार कार्रवाई इन्हीं लोगों पर करवाते हैं और मामले को रफा-दफा करके पल्ला झांड लेते है। कुछ दिनों के बाद ठेकेदार किसी दूसरे को दुकान में बिठाकर गोरखधंधा चलाने में जुट जाते हैं। बीते दिनों कल्यानपुर थाने की पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर करीब 87 किलो गांजा एक ट्रक से बरामद किया। सूत्र बताते हैं कि ये पूरा गांजा शहर के किसी सप्लायर के इशारे पर जिले में पहुंचा था और इस मौत के सामान को इन्हीं भांग की दुकानों के जरिए युवा पीढ़ी की नशों में घोल दिया जाता है। एसटीएफ को मिली सटीक मुखबिरी का नतीजा रहा कि गांजे की बड़ी खेप को धर दबोचा गया लेकिन आज भी शहर की पक्का तालाब, वर्मा चौराहा, पटेल नगर, बिसौली, मुरादीपुर, सुकेती और लक्षमनपुर की दुकानों में स्थानीय चौकी की सेटिंग के पूरे काम को अंजाम दिया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.