विद्यालय में लटक रहे ताले, नदारद है रखवाले सुबह 8:30तक विद्यालय नही पहुँचे शिक्षक जबकि समय 7बजे का

विद्यालय में लटक रहे ताले, नदारद है रखवाले सुबह 8:30तक विद्यालय नही पहुँचे शिक्षक जबकि समय 7बजे का शिक्षकों का विद्यालय के बाहर इंतजार करती नजर आई रसोईया

बाबागंज-बहराइच सीमावर्ती जनपद बहराइच के विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर कारिंगा में स्थित प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर कारिंगा में सुबह 8:45तक लटकता रहा ताला वहीं विद्यालय के बाहर शिक्षकों का इंतजार करती नजर आई रसोइयां रानू देवी पूछने पर रसोईया ने बताया कि कई बार बताने के बाद भी शिक्षक समय से विद्यालय नही आते है।विद्यालय में तीन शिक्षक की तैनाती है कोई भी नही आया है।वहीं विद्यालय में खाना बनाने का रासन लेकर पहुँचे ग्राम प्रधान के भाई सुभान अली ने बताया कि कई बार शिक्षकों समझाया गया फिर भी ये लोग मानने वाले नही है जल्द ही ग्रामीण लोग उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे। बतातें चलें की साशन की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के समस्त विद्यालय के दीवारों लर विद्यालय में तैनात प्रत्येक शिक्षक का नाम व पद लिखा होना चाहिए लेकिन विद्यालय के दीवार पर कहीं भी तैनात शिक्षकों का नाम नजर नही आया।विकास खंड नवाबगंज में दर्जनों ऐसे विद्यालय है। जिसमें तैनात शिक्षक समय से विद्यालय नही आते है।ये नौनिहालों के भविष्य के साथ खिड़वाल कर रहे है।

इस बाबत जब खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी दिखवाता हूं।

इस संबंध में जब जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं जांच करवाकर उचित कार्यवाही करता हूं।

इस संबंद में जिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने उचित कार्यवाही का अस्वाशन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.