लाउडस्पीकर विवाद के बीच एकता का संदेश ,मुस्लिम छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा 

 

 

यूपी में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा लाउडस्पीकर विवाद को लेकर है। हर तरफ लाउडस्पीकर, अजान और हनुमान चालीसा की चर्चा है। ऐसे में अलीगढ़ में AMU के छात्रों ने कैंपस में ही हनुमान चालीसा पढ़ी और गायत्री मंत्र का जाप किया। इसके जरिए उन्होंने आपसी भाई चारे और एकता का संदेश दिया है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि किसी तरह की राजनीति में पड़कर अपने आपसी प्रेम और भाईचारे को बिल्कुल भी न भूले।

छात्रों ने कहा कि अगर हिंदू-समाज के लोगों को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजानी है, तो बिल्कुल इसे बजाएं। मगर, मस्जिद में होने वाली अजान का भी विरोध न करें।

AMU के ग्रेजुएशन (बीए सेकंड ईयर) छात्र फरीद मिर्जा ने हनुमान चालीसा पढ़ी। उन्होंने कहा कि ऐसा करके वह यह संदेश देना चाहते हैं कि आपसी प्रेम बनाकर रखें। कुछ लोग हमारे देश हिंदुस्तान की हिंदू-मुस्लिम की खूबसूरती को बदनाम करना चाहते हैं। हिंदू धर्म के पाठ करके वह ऐसे लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि धार्मिक एकता की इस खूबसूरती को बदनाम न करें।

हमारी स्पेसिफिक जगह छोड़ दें, लाउडस्पीकर बजाएं
मुस्लिम छात्रों ने कहा कि हिंदू समाज के लोग अगर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो जरूर करें। इससे मुस्लिम समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं होगी। मगर, ऐसा करने के दौरान मुस्लिमों के स्पेसिफिक स्थानों को छोड़ दें, ताकि किसी तरह का धार्मिक विवाद न हो और हिंदू-मुस्लिम भाई चारा हमेशा कायम रहे।

छात्रों ने कहा कि आज पार्टियां राजनैतिक लाभ लेने के लिए आपसी प्रेम और सद्भाव को खत्म कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग अजान को बंद करिए या माइक को उतारिये या इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वे चाहते हैं कि पूरे हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम हो जाए। इसका फायदा वह अपने राजनैतिक लाभ के लिए लेना चाहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.