त्योहारों पर हुआ माहौल खराब तो होगी सख्त कार्रवाई 

 

 

एसडीएम और सीओ इगलास द्वारा धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक कोतवाली इगलास में की गई और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के दिशा निर्देश दिए गए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित किया है कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए और जितने भी धर्म स्थल है। उन पर साउंड लगा हुआ है, तो उसे सीमित आवाज के साथ ही बजाए। अगर नया कार्यक्रम किसी के द्वारा किया जाता है। तो उसकी परमिशन प्रशासन से ली जाए। अगर कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में अफवाह और माहौल खराब करने की कोशिश करता है। तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम अनिल कुमार कटियार और सीओ अशोक कुमार सिंह इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह द्वारा इगलास कोतवाली क्षेत्र के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया है कि अगर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर कोई भी माहौल खराब करने की वीडियो वायरल करता है। तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस और प्रशासन को दें। क्षेत्र में जो लोगों माहौल खराब करने की कोशिश करें तो उस पर पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर सकें।

सीओ अशोक कुमार सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और जितने भी धर्म स्थल है। वह अपनी सीमित आवाज में ही साउंड को बजाएं और बिना परमिशन के अगर कोई व्यक्ति साउंड बजाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माहौल खराब करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.