एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मनिरामपुर मार्ग दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये व घायलों को पचास हजार रुपये राशि का चेक वितरण किया।
एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मनिरामपुर मार्ग दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये व घायलों को पचास हजार रुपये राशि का चेक वितरण किया।
मनीराम पुर के पास सड़क हादसे में मरे 8मृतको के परिजनों को 2,2लाख रुपये एवं घायलों को 50,50 हज़ार की चेक एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा नेता उत्कृष्ट मौर्य व तहसील प्रशासन की मौजूदगी में दी।
ऊँचाहार, रायबरेली। एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को मदारीपुर गाँव जाकर मार्ग दुर्घटना में मरे 8 परिवारों के परिजनों को 2, 2 लाख रुपये व घायलों को 50,50 हजार रुपये की चेक भाजपा नेता उत्कृष्ट मौर्य व एस डी एम प्रदीप वर्मा की मौजूदगी में परिजनों को दी। एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वे दुखी परिजनों के साथ हर समय मदद करने के लिए खड़े हैं।श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट कर दिया था तथा डॉक्टरों की टीम लगाकर घायलों का इलाज अस्पताल पहुँचते ही शुरू करा दिया गया था। भाजपा नेता उत्कृष्ट मौर्य ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आस्वासन दिया। ज्ञात हो कि 13 अक्टूबर को ऊँचाहार सलोन मार्ग पर मनीराम पुर गाँव के पास पिकप के ऊपर एक निजी बस चढ़ गई थी जिसमे पिकप सवार 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कार्यक्रम में एस डी एम प्रदीप वर्मा, सी ओ विनीत सिंह, कोतवाल धनन्जय सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री राम पाल, रंजना चौधरी, प्रधान उग्रभान सिंह, राजेश मौर्य, अखिलेश मौर्य, दिलीप मौर्य, सागर त्रिपाठी, पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अंत में एम एल सी ने मृतक वंशीलाल की बेटी की शादी अपने खर्च से करवाने को कहा।