जहरीली दवा पीने से अस्वस्थ नाबालिग लड़की ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। युवती के पास मिले मोबाइल पर वारदात के बाद नंबर विशेष से 255 मिस कॉल मिली। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि इसी नंबर से एक माह पूर्व उसे भी कॉल आया था। आरोपी ने उसे कटूम्बी में मिलने के लिए बुलाया था। गया तो बदमाश ने उसे धमकी दी थी। अभी मामले में आंबापुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है, लेकिन जांच अभी अधूरी है। आरोपी को किस नंबर से फोन आए थे। आरोपी कौन है। इस बारे में अभी पुलिस जांच चल रही है।
आंबापुरा थानाधिकारी SI गजवीरसिंह ने बताया कि लाेधा जागीर निवासी विकास निनामा ने इस बारे में थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि 19 अप्रेल की सुबह 10.30 बजे वह उसके पिता परमेश्वर निनामा के साथ किसी काम को लेकर बांसवाड़ा गया था। तभी गांव के कचरूलाल का फोन आया कि उसकी बेटी पायल ने जहर पी लिया है। पहुंचे तो देखा की पायल के मुंह से झाग निकल रहे थे। उसे लेकर बांसवाड़ा जिला अस्पताल को रवाना हुए तो बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। विकास ने बताया कि उसकी बहन पायल के पास से मिले मोबाइल पर एक युवक की 255 मिस कॉल्स पड़ी थी। विकास ने आशंका जताई कि फोन करने वाला युवक ही उसकी बहन को परेशान कर रहा होगा, जिसके चलते उसने परेशान होकर जहर पी लिया होगा।
धमकी भाई को भी दे चुका है
विकास ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पूर्व इसी नंबर से उसे भी फोन आया था। आरोपी ने फोन कर उसे समीप के कटूम्बी गांव में बुलाया था, जहां उसके पहुंचने पर आरोपी ने धमकी दी थी। परिवार ने बताया कि पायल 8वीं क्लास तक पढ़ी हुई थी। करीब एक साल पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। पायल के अलावा घर में तीन और बहनें और एक भाई है।
नाबालिग के शव के पास से परिवार को एक चिट्ठी भी मिली। इस पर लिखा है कि छोटी सरवन में रहने वाला आशिक उर्फ आसु नाम का लड़का उसे कॉल पर मारने और उठा ले जाने की धमकी दे रहा था। करीब 15 दिन पहले घर आकर भी धमका गया था। इससे परेशान होकर उसने जहर पिया है। आखिर में लड़की ने युवक का मोबाइल नंबर भी लिखा है।