जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति हुई बैठक

न्यूज वाणी 

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति हुई बैठक

हसरत पवार इदरीसी

हापुड़। विकास भवन के सभागार में माननीय सांसद मेरठ लोक सभा क्षेत्र राजेंद्र अग्रवाल व माननीय सांसद अमरोहा कुंवर दानिश अली, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनाई गई सड़कों पर चर्चा की गई जिसमें सांसद लोकसभा मेरठ ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। एक्शन पीडब्ल्यूडी गड्ढा मुक्ति अभियान के अंतर्गत भरवाए गए गड्ढों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, स्थिति बहुत खराब है यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। प्रत्येक घर नल और जल इसका अनुपालन अत्यंत आवश्यक है।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम ने अवगत कराया कि वर्तमान में 5954 प्रधानमंत्री आवासो पर कार्य चल रहा है। बैठक में माननीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी ने हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण की वीसी से कहा कि प्राधिकरण की अनुमति के बिना नगर क्षेत्र में कोई अवैध कॉलोनी विकसित ना हो, यदि कहीं पर अवैध कालोनी का निर्माण होते हुए पाया जाए तो उसको तुरंत निरस्त कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद को अवगत कराया कि जनपद के सभी ब्लॉकों के प्रत्येक गांव में जन चौपाल का आयोजन कराया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, स्वनिधि योजना व समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में उपनिदेशक कृषि के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पर भी प्रकाश डाला गया। एक्शन विद्युत ने अवगत कराया कि दीनदयाल ज्योति योजना के अंतर्गत 103 ग्राम व 11 मझरों में विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। बैठक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक के अनुपस्थित रहने पर संबंधित को पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में चार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अपनी ही इमारत में संचालित है। माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रमुख योजना स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों के नामांकन में वृद्धि हुई है।जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 99840 कनेक्शन दिए गए हैं। माननीय सांसद लोकसभा मेरठ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा की आयुष्यमान कार्ड बनाने में प्रगति लाए और इस कार्य के लिए ग्राम प्रधानों को सचेत करें। बैठक में सांसद जी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें दुखी व गरीब व्यक्ति को परेशान न किया जाए। अधिकारी उन्हें त्वरित न्याय दिलाने की दशा में कार्य करें और इस कार्य को सेवा के रूप में करें । बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने माननीय सांसद जी को अवगत कराया कि मेरे द्वारा अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर उपस्थिति सेल बनाया जा रहा है। लेखपालों और सचिवों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि हम प्रत्येक गांव में महा चौपाल आयोजित करने जा रहे हैं। 3 दिन की कैंपनिंग रहेगी और निरीक्षण सेल भी बनाया जाएगा। बैठक में विधायक हापुड़ विजयपाल आढती, गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, धौलाना धर्मेश तोमर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित सभी जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.