उज्जैन से इंदौर जा रहे दंपती का जेवरात से भरा सूटकेस चोरी , CCTV फुटेज में एक युवक बेग उतारता नजर आया।
रतलाम स्थित अपने घर से इंदौर के लिए आनन्देश्वरी बस से निकले दम्पति ने बस चालक और कंडेक्टर पर आरोप लगाया की उनका 5 लाख की ज्वेलरी से भरा बेग चोरी कर लिया गया। जिस पर पुलिस ने कंडेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रतलाम निवासी आशीष पोरवाल पत्नी प्रज्ञा पोरवाल के साथ इंदौर शादी में जाने के लिए देवास गेट बस स्टेंड पहुंचे। यहां इंदौर जा रही आनंदेश्वरी बस में सवार होने से पहले कंडक्टर से दो सूटकेस डिक्की में रखवाए। इंदौर में मरीमाता चौराहे पर उतरने पर एक सूटकेस मिला,लेकिन जिसमें सोने का हार,चेन,टॉप्स,चांदी की पायल ,किमती साड़ी व नकदी सहित करीब पांच लाख का सामान था वह गायब था । इस पर पोरवाल दपत्ति ने उसी बस से वापस देवासगेट आए और CCTV फुटेज चेक किए तो एक युवक बेग उतारता नजर आया।
पुलिस को सीसीटीवी मिला है जिसके आधार पर आरोपी की खोजबीन जारी है। सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी बस से भारी सूटकेस निकालता दिख रहा है। जिसके बाद बस चलने से पहले ही वो ट्राली बेग लेकर आसानी से निकल जाता है।
सामान चोरी हुआ लेकिन 5 लाख का नहीं
मामले में टीआई राममूर्ति शाक्य ने कहा कि दंपत्ति का बेग जरुर चोरी गया है,लेकिन उसमें पांच लाख का सामान नहीं था। एक सोने की चेन,टाप्स,पायजेब,साड़ी व डेढ़ हजार रुपए थे। बस संचालक को बेग तलाशने का कहा। नहीं मिलने पर चोरी का केस दर्ज करेंगे