हरियाणा के फतेहाबाद में हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर आगजनी और तोड़फोड़ कर दी इस घटना में परिवार बाल-बाल बच गया घटना की सूचना डायल 112 को दी गई सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और परिवार को रेस्क्यू कर आग के बीच से बाहर निकाला पुलिस के अनुसार, मकान पर कब्जे के विवाद में कुछ हथियारबंद लोगों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर पूछताछ की
जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद की मातूराम कॉलोनी के घर में रविवार देर रात करीब 11 बजे एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटना हो गई सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में लगी आग के बीच से पूरे परिवार को रेस्क्यू कर निकाला. हालांकि प्राथमिक जांच में फतेहाबाद शहर थाना के SHO ओमप्रकाश चुघ ने आगजनी की घटना को संदिग्ध बताया है. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार के लोगों ने कुछ लोगों पर गुंडागर्दी करके उनके प्लॉट और मकान पर कब्जे की नीयत से आगजनी और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है
पीड़ित परिवार की महिला भजन कौर ने बताया कि देर रात हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और घर में आग लगा दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने घर पहुंचकर परिवार के लोगों को बचाया. पीड़ित परिवार की महिला ने आरोप लगाया कि उन पर इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. पीड़ित परिवार की एक लड़की ने बताया कि उनके मोहल्ले के कुछ लोग लगातार उन्हें धमकियां देते हैं. परिवार के लोगों को डराते हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती.
आगजनी की घटना को लेकर शहर थाना फतेहाबाद के SHO ओमप्रकाश चुघ ने कहा कि दे देर रात मातूराम कॉलोनी में एक घर में आग लगी, जिसके बारे में घर से एक महिला की कॉल डायल 112 पर प्राप्त हुई. डायल 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवार को बचाया और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग को बुझाया गया. घर में लगी आग की घटना फिलहाल संदिग्ध मालूम हो रही है. परिवार द्वारा पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं, क्योंकि जिस घर में आग लगी है, उस घर के लोगों पर NDPS एक्ट के केस दर्ज हैं.
SHO ने कहा कि असल में इस घर में रह रहे लोगों द्वारा नशे का कारोबार किए जाने के कारण मोहल्ले के लोगों को ऐतराज है. इसी कारण इस परिवार का अक्सर झगड़ा होता रहता है, लेकिन फिर भी पुलिस देर रात हुई आगजनी की घटना को लेकर गहराई से जांच कर रही है. परिवार के बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है. परिवार से बार बार संपर्क किया गया, लेकिन परिवार के लोगों ने बयान दर्ज नहीं करवाए. हालांकि अब पुलिस ने कोर्ट में तारीख पर गए लोगों को थाने बुलाकर बयान दर्ज करने शुरू किए हैं. मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है