पत्नी ने पहुँचकर फोड़ दिया भांडा, नौकरानी के साथ गुलछर्रे उड़ा रहा था डीएसपी

 

  झारखंड के हजारबाग जिले के बड़का बाजार स्थित विजयश्री अपार्टमेंट में सुबह-सुबह अभी पड़ोसियों की नींद खुली ही थी कि अचानाक एक फ्लैट में हंगामा-शोरगुल और गाली-गलौज की तेज आवाज ने सबका ध्यान उस ओर खींच लिया। लोग उस फ्लैट की ओर लपके, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। फ्लैट सीआइडी विभाग के डीएसपी का है, जहां उनकी पत्नी उन्हें गालियां दे रही थीं। वह बेहद गुस्से में थी। उसके स्वजन भी डीएसपी को भला बुरा कहे जा रहे थे। दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे माहौल भी गरमाता जा रहा था। दरअसल, पत्नी ने अपने पति काे नौकरानी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। पत्नी का आरोप था कि उसकी अनुपस्थिति में उसके पति नौकरानी के साथ गुलछर्रे उड़ा रहे थे।

सबकी मौजूदगी में पत्नी अपने सीआइडी डीएसपी पति के चरित्र पर सवाल उठा रही थी। लोग आरोपों को सुनकर दंग थे। पत्नी खुलेआम कहे जा रही थी कि उसके पति का नौकरानी के साथ अवैध संबंध है। कई महीने से दोनों के बीच मौज मस्ती चल रही है। पत्नी के कान में यह शिकायत पहले भी आती रही थी, लेकिन वह साक्ष्य के बिना रंगे हाथ दोनों को पकड़ नहीं पा रही थी। इस बीच शादी समारोह में शामिल होने के लिए पत्नी पटना स्थित अपने मायके चली गई थी। इसी बीच पड़ोसियों ने फोन कर बता दिया कि उसके पति एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहे हैं। पत्नी को लगा कि पकड़ने के लिए यह सबसे अच्छा मौका है। अपने स्वजन को साथ लेकर वह सीधे विजयश्री अपार्टमेंट पहुंच गई। एक तरह से उसने अहले सुबह धावा बोल दिया। दरवाजा खुलते ही पत्नी को देखकर डीएसपी साहेब के चेहरे का रंग उड़ गया। वहीं नौकरानी का बुरा हाल था। पत्नी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पत्नी दोनों पर टूट पड़ी। पति को जमकर कोसा। भला-बुरा कहा। चीखती रही। और देखते ही देखते पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई।

रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद डीएसपी साहेब भींगी बिल्ली बने रहे। पत्नी के समक्ष बेइज्जत नहीं करने की गुहार लगाते रहे। पत्नी को मनाने की कोशिश करते रहे। लेेकिन पत्नी के सिर पर खून सवार था। हंगामा बढ़ते देखकर पास पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। देखते ही देखते पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर धमक पड़ी। लेकिन मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण पुलिस कुछ खास हस्तक्षेप करती नजर नहीं आई। पत्नी इस बात को ताड़ गई। उसने तुरंत राज्य पुलिस मुख्यालय को फोन लगाकर अपनी बात बताई। राज्य पुलिस मुख्यालय इस मामले को लेकर तुरंत सक्रिय हो उठा। ऐसा इसलिए हुआ कि पीड़िता भी एक आइपीएस अधिकारी की बेटी बताई जा रही है।

 अब पुलिस कर रही मामले की जांच

राज्य पुलिस मुख्यालय के सक्रिय होते ही पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद डीएसपी की पत्नी को मनाने का दौर शुरू हो गया। खुद सीआइडी विभाग के डीएसपी आगे से इस तरह की गलती नहीं करने का आश्वासन देते रहे। अपनी पत्नी को मनाने का प्रयास करते रहे। पत्नी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। मामला पुलिस थाने पहुंच गया है। सदर अंचल थाना के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी की पत्नी ने थाने में आवेदन दिया है। पति पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है। नौकरानी के साथ अवैध संबंध रखने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है। जांच सही पाए जाने पर आरोपित डीएसपी पर कार्रवाई की जाएगी। महिला थाना की पुलिस इस मामले को अभी देख रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.