सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में हुआ आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

न्यूज़ वाणी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में हुआ आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में आयोजित स्वास्थ्य मेले का विधायक सदर विजयपाल आढती, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर योजनाओं की दी गई जानकारी।

स्वास्थ्य मेले में लगभग 1320 मरीजों के द्वारा उपलब्ध सेवाओं का लाभ लिया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं जिला अधिकारी मेधा रूपम के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद हापुड़ के समस्त ब्लॉकों में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक सदर विजयपाल आढती, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही गंभीर है एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंच सके। उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि आयोजित स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। अतः स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जनकल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य उठाएं। आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में लगभग 1320 मरीजों के द्वारा उपलब्ध सेवाओं का लाभ लिया गया एवं आम जनता को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। मेले में आयुष विभाग, होम्योपैथिक, योगा हेल्थ एंड वैलनेस, यूनानी, खाद्य एवं रसद विभाग ,आयुष्मान भारत, हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन विभाग , बाल विकास विभाग ,शहरी व ग्रामीण विकास विभाग, डिजिटल हेल्थ विभाग , कन्या सुमंगला योजना , शुगर, रक्तचाप , चेकअप, टीबी जांच , फैमिली प्लानिंग काउंसलर , एचआईवी काउंसलर एवं समस्त चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ डी0के शर्मा स्टेट नोडल, डॉक्टर के0 पी0 सिंह जनपद नोडल, डाक्टर दिनेश खत्री चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड , समस्त चिकित्सक, विभागाध्यक्ष एवं समस्त सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.