खेलकूद मैदान का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण – पार्क के सौंदर्यीकरण का दिया निर्देश, जामुन का पौध किया रोपित

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के जलाला ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बने खेलकूद मैदान का गुरूवार जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने औचक स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मैदान में जल जमाव व जल निकासी पर जानकारी ली।
डीएम ने पार्क के सौंदर्यीकरण पर जोर देते हुए बायो वेस्ट, कलरफुल, जैविक खाद का प्रयोग, बांडी के चारों तरफ फलदार छोटे वृक्ष, ग्रीन घास के साथ घरेलू रंगोली की तरह सुंदरीकरण करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होने जामुन का पौध रोपित किया। इसके तत्पश्चात जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से निर्माणधीन तेलियानी विकास खंड के सेनीपुर ग्राम पंचायत के सेनीपुर चिल्ड्रेन पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ने पार्क पर बनाई गई बाउंड्री वाल, गार्डरूम का जायजा लिया। चिल्ड्रेन पार्क के प्रस्तावित नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण कराए जाने की हिदायत दी। चिल्ड्रेन पार्क पर हो रहे इंटर लॉकिंग कार्य को देखा। पार्क पर झूले, पौधरोपण, पीने के पानी पार्क के सौंदर्यीकरण पर जोर देते हुए बायो वेस्ट, कलरफुल, जैविक खाद का प्रयोग, बांडी के चारों तरफ फलदार छोटे वृक्ष, ग्रीन घास, के साथ घरेलू रंगोली कीआदि से सुसज्जित कराया जाए। चिल्ड्रेन पार्क पर किए गए निमार्ण कार्य को देखा और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ग्राम पंचायत की कुल आबादी के बारे में जानकारी किया। इस मौके प्राशिक्षु आई0एस0/उपजिलाधिकारी सदर नवनीत सेहरा, परियोजना निदेशक महेंद्र प्रसाद चौबे, उप जिलाधिकारी बिंदकी अवधेश कुमार निगम, खंड विकास अधिकारी मलवां पारूल कटियार, एपीओ पूजा देवी, एडीओ पंचायत राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.