फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में विद्युत कटौती व विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों को परेशान किए जाने का मुद्दा छाया रहा। अघोषित कटौती पर भाकियू ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पांच मई को अधीक्षण अभियंता विद्युत के कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा।
नहर कालोनी प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित किसानों ने अघोषित विद्युत कटौती का मुद्दा उठाया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि जनपद में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से किसान परेशान हैं। इस पर तत्काल सुधार लाया जाए और सरकार द्वारा निर्धारित आपूर्ति की जाए। उन्होने कहा कि विद्युत चेकिंग के नाम गांवों में किसानों को परेशान न किया जाए। उनके कनेक्शन भी न काटे जाएं। किसानों से आहवान किया गया कि गेहंू बेंचकर अपना राजस्व जमा करें। उन्होने जिले की सभी नहरें चालू कर ग्रामीणांचलों के तालाब भरवाए जाने की भी बात कही। अंत में बताया कि विद्युत समस्याओं को लेकर पांच मई को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा। जिसमें भाकियू पदाधिकारी व किसान अपनी-अपनी समस्याएं रखेंगे। बैठक में राजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, ज्ञान सिंह, सुरेंद्र सिंह, भानु प्रताप, नागेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मुन्ना शेख, सोलंकी, बउवन शुक्ला, धर्मेंद्र शर्मा, गुड्डू लोधी, स्वामीदीन, हरिचंद्र, सुखीराम, सुरेश पटेल, प्रमोद कुमार शामिल रहे।