पिता का सपना पूरा करने हेलीकाप्टर से आया बेटा, अपनी दुल्हन को करवाया विदा 

 

कहावत है उम्मीदों के पंख होते हैं… इसी कहावत को चरितार्थ करने और पिता के सपने को पूरा करने के लिए बीटीसी धारक एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर के जरिए विदा करवाया है। दुल्हन को विदा कराने के लिए पति का हेलीकॉप्टर किसी आम हेलीपैड पर नहीं बल्कि एक वीआईपी हेलीपैड पर उतरा था। इस हेलीपैड पर चुनावी दौर में अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव जैसे बड़े राजनीतिक धुरंधरों के हेलीकॉप्टर उतर चुके हैं।

दरअसल पीलीभीत के नखासा मोहल्ले में रहने वाले रेलवे विभाग में बतौर बाबू तैनात मनोज कुमार की बेटी शिप्रा की शादी संभल जिले के रहने वाले शिवम रौजोरिया के साथ तय हुई। शादी की रस्म पूरी होने के बाद शुक्रवार को पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में हेलीपैड पर दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। जिस पर परिवार वालों ने नम आंखों के साथ बेटी को दूल्हे शिवम के साथ विदा किया।

जानकारी के मुताबिक वर शिवम मूल रूप से संभल जिले का रहने वाला है, जो बीटीसी करने के बाद परिवारिक व्यवसाय कर रहा है। वहीं दुल्हन शिप्रा ने बीएससी की है। गुरुवार को कार के जरिए संभल से बारात पीलीभीत पहुंची थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद शुक्रवार को ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बने हेलीपैड पर दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर उतरा। जहां परिवार ने हेलीकॉप्टर के जरिए दुल्हन शिप्रा को विदा करने का काम किया।

इस दौरान ड्रमंड कॉलेज पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स नजर आई। वहीं हेलीकॉप्टर देखने वाले लोगों की भारी भीड़ भी हेलीपैड पर देखने को मिली। शादी की रस्म पूरी होने के बाद शुक्रवार को पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में हेलीपैड पर दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। जिस पर परिवार वालों ने नाम आंखों के साथ बेटी को दूल्हे शिवम के साथ विदा किया

दुल्हे शिवम ने बताया कि बचपन में मेरे पिता फैंसी ने एक हेलीकॉप्टर से बारात विदा होते देखी थी, तो पिता का सपना था कि मैं भी अपनी बहू को हेलीकॉप्टर के जरिए विदा करा कर लाऊं। उसी सपने को पूरा करने के लिए मैं अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर से ले जाने आया हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.