पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

न्यूज़ वाणी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। जनपद हापुड़ में सड़क दुर्घटनाओं में शत प्रतिशत कमी लाने के लिए राष्ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में आई आर ए डी परियोजना लाइव की जा चुकी है। इस परियोजना के अंतर्गत जनपद के सभी थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं को इस आई आर ए डी ऐप में घटनास्थल पर जाकर उप निरीक्षक द्वारा लाइव फीड किया जा रहा है। इस परियोजना में पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग जैसे परिवहन विभाग, राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को सम्मिलित किया गया है। जनपद हापुड़ में पुलिस विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र व नोडल अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी , पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देश में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ट्रेनिंग सेंटर में यातायात दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद में नियुक्त रोल आउट मैनेजर निशांत राजपूत के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विनीत गर्ग के आदेशानुसार अब अन्य विभागो को घटनास्थल पर जाकर सड़क की विस्तृत जानकारी आईआरएडी के लिए प्रशिक्षण दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.