दुल्हन को छिपना पड़ा खेत मे, दूल्हे ने भागकर अपनी बचाई जान, पढ़िये आखिर क्यों डर गये बाराती और घराती

मंसूखपुरा गांव में बरातियों के सामने अजब-गजब स्थिति पैदा हो गई। उन्हें बरात में लेकर गया दूल्हा पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ। दूल्हे को इस तरह से भागता देख बराती भी उसके पीछे भाग लिए। वहीं, दुल्हन भी भागकर पास के खेतों में जाकर छिप गई। पुलिस ने दुल्हन को करीब आधा घंटे बाद खेतों से खोजकर निकाला। उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया।

दूल्हा बरात लेकर दरवाजे पर पहुंच चुका था

घटना 19 अप्रैल की रात की है। चाइल्ड लाइन को मंसूखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी की शादी कराने की जानकारी मिली। जिस पर वह पुलिस को लेकर गांव में पहुंची। पुलिस पहुंची तो देखा कि दूल्हा बरात लेकर दरवाजे पर पहुंच चुका था। दूल्हे और उसके घर वालों की नजर पुलिस पर पड़ते ही वहां से भाग गए। उसके साथ आए बरातियों को पता चला कि मामला नाबालिग की शादी का है, पुलिस उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर सकती है तो वह भी भाग निकले।

किशोरी को मां के सुपुर्द की गई दुल्‍हन

पुलिस और चाइल्ड लाइन किशोरी को रेस्क्यू कर अपने साथ ले आईं। उसे आशा ज्योति केंद्र में रखा। गुरुवार को किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। उसकी मां भी पहुंची थी। मां ने लिखित में वादा किया कि वह बेटी के बालिग होने के बाद उसके हाथ पीले करेंगी। इसके बाद किशोरी को मां के सुपुर्द कर दिया गया।

बाल कल्याण समिति के सामने पेश हुई किशोरी ने शादी के पीछे कहानी बताई। उसने बताया कि माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं। वह दिन में काम पर चले जाते हैं। वह घर पर अकेली रह जाती है। गांव का ही एक युवक घर पर आकर उसे रोज परेशान करता है। उसके साथ छेड़छाड़ करता है। जिसकी शिकायत मां से की तो वह डर गईं। मां ने समिति को बताया कि उन्हें डर लगा कि युवक कहीं उनकी बेटी के साथ कुछ गलत न कर दे। इसीलिए वह उसकी शादी कर रही थीं।

फतेहाबाद और बरहन में भी किशोरियों की शादी रुकवाई

चाइल्ड लाइन समन्वयक ऋतु वर्मा ने बताया कि बरहन में बुधवार की रात को 15 वर्षीय किशोरी की शादी उसकी बड़ी बहन के साथ हो रही थी। फेरों से पहले पुलिस और चाइल्ड लाइन ने शादी को रुकवा दिया। समझाने पर स्वजन बालिग होने पर शादी करने को राजी हो गए। वहीं फतेहाबाद में भी सातवीं की छात्रा की शादी उसके पिता और बाबा व दादी करा रहे थे। मायके में रहने वाली मां ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दे दी। चाइल्ड लाइन ने पुलिस की मदद से शादी को रुकवाया।

किशोरी को परेशान करने वाले युवक के खिलाफ संबंधित थाने को पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।जिससे कि वह किशोरी या किसी अन्य को भविष्य में परेशान न करे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.