हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के किसान के साथ साइबर ठग ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। ठग ने किसान के मामा का परिचित बनकर विश्वास बनाया। इसके बाद खाते से तीन ट्रांजक्शन में 87 हजार की चपत लगा दी। पीड़ित को अपने साथ ठगी होने के बारे में काफी देर बाद मोबाइल फोन पर आए मैसेज के माध्यम से पता लगा। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
खाते में पहले लिया था एक रुपया
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सोमबीर ने बताया कि वह गांव जौरासी खास का रहने वाला है। 21 अप्रैल की रात 10 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले सोमबीर के मामा का पूरा परिचय देकर अपनी बातों में उलझा लिया। बातों में उलझा कर उसने अपने खाते में 1 रुपया ट्रांसफर करवा लिया। एक रुपए की ट्राजक्शन के तुरंत बाद ठग ने उसके खाते से तीन बार में क्रमश: 24999, 26999, 34999 रुपए खाते से निकाल लिए। कुल मिलाकर ठग ने उसे 86988 रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित का कहना है कि उसे इस ठगी के बारे में काफी देर बाद मोबाइल पर आए मैसेज के माध्यम से पता लगा।