पाकिस्तान के डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले इंडियन स्टूडेंट्स को अब देश में नौकरी नहीं मिलेगी। यूजीसी (UGC) और एआईसीटीई (AICTE) ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी है। नए नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान से आए प्रवासी नागरिकों और उनके बच्चों को भारत में रोजगार मिल सकेगा, अगर उनके पास देश की नागरिकता हो।