बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व पोस्टर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

 

अलीगढ़ की तहसील गभाना के गांव चिरूकुला (भरतरी) स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक अंकुर शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने वसुधैव कुटुंब का नारा दते हुए कहा कि संपूर्ण पृथ्वी हमारी माता है। हम इसके संरक्षक हैं।

पृथ्वी दिवस मनाना महज एक औपचारिकता नहीं है वरन पृथ्वी के संरक्षण के लिए उपचारात्मक कार्रवाई करें। हमें प्लास्टिक, पॉलीथिन आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी परवरिश करनी चाहिए।

इस मौके पर एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस व कक्षा छह से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने कविता, पोस्टर, रंगोली, स्लोगन आदि के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के सपामन पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या ममता द्विवेदी, नीलेश गौर, रितु माहेश्वरी, सुमित वाष्र्णेय, राधा कुशवाह, संध्या सिंह आदि समेत शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.