फतेहपुर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ननकाना साहिब, पंजा साहिब, करतारपुर सहित अन्य गुरुद्वारों के दर्शन करके वापस आए जत्थे का फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात गुरूद्वारे में अरदास के बाद शर्बत वितरण का आयोजन करके लोगों का गला तर कराया गया।
बताते चलें कि गुरुद्वारा प्रधान पपिंदर सिंह, चरनजीत सिंह, जतिंदर पाल सिंह, मंजीत कौर, नवतेज कौर व सतबीर कौर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित ननकाना साहिब, पंजा साहिब, करतारपुर सहित अन्य गुरूद्वारों क दर्शन करने के लिए गया था। सभी जगह माथा टेक कर जत्था पाकिस्तान से अमृतसर होते हुए फतेहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां संगत ने ढोल व माला पहना कर स्वागत किया। गुरुद्वारे में अरदास के बाद शर्बत का स्टाल लगाया गया। आने-जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी के बीच ठंडा शर्बत पिलाकर गला तर कराया गया। सभी ने इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्वागत करने वालों में ज्ञानी गुरवचन सिंह, लाभ सिंह, वरिंदर सिंह पवि, सतपाल सिंह, गुरमीत सिंह, तरन, बंटी, संत, हरविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, जसपाल कौर, प्रभजीत कौर, ईशर कौर मौजूद रहीं।