विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के लगभग 170 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से कम से कम एक की मौत की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। मामले 1 महीने से 16 साल की उम्र के हैं, जिनमें 17 बच्चों (लगभग 10%) को लीवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 तक, डब्ल्यूएचओ यूरोपीय क्षेत्र के 11 देशों और अमेरिका के डब्ल्यूएचओ क्षेत्र के एक देश से अज्ञात मूल के तीव्र हेपेटाइटिस के कम से कम 170 मामले सामने आए हैं।
ये बड़े देश चपेट में
यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड (यूनाइटेड किंगडम) में 114, स्पेन (13), इजराइल (12), संयुक्त राज्य अमेरिका (9), डेनमार्क (6), आयरलैंड ( 5), नीदरलैंड (4), इटली (4), नॉर्वे (2), फ्रांस (2), रोमानिया (1), और बेल्जियम में 1 मामले हैं।