अतर्रा ग्रामीण के वर्तमान प्रधान ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीएसपी छोड़ भाजपा में शामिल-

न्यूज़ वाणी

अतर्रा ग्रामीण के वर्तमान प्रधान ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीएसपी छोड़ भाजपा में शामिल-

 ब्यूरो मुन्ना बक्श

अतर्रा-बाँदा। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर अतर्रा ग्रामीण के फौजदार पुरवा के पंचायत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नारैनी विधायक ओम मणि वर्मा उपस्थित रही| विधायक ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए जहां कहीं हमारी जरूरत पड़े हैं हमें अवश्य अवगत कराएं हम पंचायतों के सतत विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं| कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर अतर्रा ग्रामीण के प्रधान कमलेश कुमार निगम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की कमलेश कुमार निगम विगत वर्ष 1995 से बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हैं और बहुजन समाज पार्टी के सदस्य होते हुए उन्होंने उपब्लाक प्रमुख का पद संभाला और लगातार अपने क्षेत्र में सक्रियता बनाए रखा और अंततः इस बार के पंचायत चुनाव में क्षेत्र की जनता ने उन्हें ग्रामीण का प्रधान भी चुना |
अतर्रा मंडल के अध्यक्ष वेद निराला ने फूल माला पहनाकर भारतीय जनता पार्टी के परिवार का सदस्य बनने के लिए प्रधान कमलेश कुमार का अभिवादन किया |
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बोलते हुए विधायक ओम मणि वर्मा ने कहा कि पंचायत गांव के विकास की एक महत्वपूर्ण संस्था है इसलिए पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारियों को आपसी समन्वय बिठाकर के ग्राम के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि हमारा भारत देश आज भी गांव में बसता है अगर गांव साफ स्वच्छ और समृद्ध होंगे तो हम निश्चित ही विश्व की एक विकसित अर्थव्यवस्था बनने में एक कदम और आगे चलेंगे|
मंडल अध्यक्ष वेद विद्यालय ने कहा कि जिम्मेदार प्रतिनिधि और अधिकारी पंचायतों के विकास के लिए निरंतर अपना प्रयास जारी रखें क्योंकि केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव के सतत विकास के लिए हमेशा तत्पर है|
इस अवसर पर विधायक ओम मणि वर्मा मंडल अध्यक्ष अतर्रा वेद निराला एडीओ पंचायत ब्लाक नरैनी ग्राम विकास अधिकारी मुकेश तिवारी ग्राम प्रधान कमलेश मंडल महामंत्री दीनदयाल द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद गौतम मंडल उपाध्यक्ष हरिहर मिश्रा मंडल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह मंडल मीडिया सह संयोजक ओमप्रकाश गौतम सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.