बीजेपी का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग शुरू – वर्ग अधिकारी समेत विशेष प्रशिक्षण प्रमुख ने पार्टी का बताया इतिहास

फतेहपुर। शहर के ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय परिसर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग की शुरूआत हो गई। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात वर्ग अधिकारी समेत विशेष प्रशिक्षण प्रमुख ने पार्टी का इतिहास बताकर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया।
बीजेपी के जिला प्रशिक्षण वर्ग में वर्ग अधिकारी प्रभुदत्त दीक्षित, विशेष प्रशिक्षण प्रमुख एवं विधायक सुशील शाक्य ने शिरकत की। वक्ताओं ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग 24, 25 व 26 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को जहां गिनाया जाएगा वहीं सभी को एकजुटता का पाठ पढ़ाया जाएगा। वक्ताओं ने बताया कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने कश्मीर मुददे को हल करने की एक पहल की। दो प्रधान, दो निशान, नहीं चलेगा का विरोध करते हुए धारा 370 को हटाने का काम किया। गोवा, अमनदीप की आजादी का मुद्दा भी पार्टी ने उठाया था। इतना ही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी पार्टी ने बदलाव किया। चीन विवाद के बाद हिंदी चीनी भाई-भाई का नारा फेल हो गया। जनसंघ ने आंदोलन किया और भारत को एक नई राह दिखाई। भाजपा की लोकप्रियता समाज में बढ़ती गई। देश में जब भी संकट आया जनसंघ व आरएसएस ने देश सेवा की। देश में सम्मलित सरकारों को भाजपा ने चलाया। 1987 में पार्टी के सिर्फ दो विधायक थे और आज बीजेपी देश की पहले नंबर की पार्टी बन गई है। वक्ताओं ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि एकजुटता पर विशेष ध्यान दें। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कंेद्र एवं प्रदेश सरकारें लड़ रही हैं। प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने की। इस मौके पर विधायक विकास गुप्ता, विधायक इटावा सरिता भदौरिया, विधायक राजेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री रणवेंन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुखलाल पाल, घाटमपुर के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, दिनेश बाजपेई, संजय गुप्ता, सुतीक्षण सिंह, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश पाल, अर्चना त्रिपाठी, सुशीला मौर्या, पुष्पा पासवान, ज्योति प्रवीण, चेयरमैन गीता सिंह, दीपिका सिंह, अर्चना त्रिपाठी, सुनिधि तिवारी, मनोज मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, मंजू शुक्ला, प्रवीण पांडेय, नीरज सिंह, उदय लोधी, शैलेंद्र रघुवंशी, अभिजीत भारती, विवेक श्रीवास्तव, देवनाथ धाकड़े, कुलदीप भदौरिया, राम प्रताप सिंह गौतम, सुमित द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी, विकास मिश्रा, डॉ ज्ञानेंद्र सचान ज्ञानू, सुशील सिंह, राहुल सिंह, मोना शुक्ला, मनोज निषाद, मनोज गांधी, पंकज मिश्रा, दिवाकर अवस्थी समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.