गंगा समग्र युवा वाहिनी के जिला संयोजक बने सुयश – कार्यकर्ता संगम लखनऊ में लिए गए संकल्पों के अनुपालन पर हुई चर्चा
फतेहपुर। गंगा समग्र के जिला कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक प्रांत सह संयोजक अजमेर सिंह के नेतृत्व में आर्य समाज भवन में प्रारंभ हुई। बैठक में गंगा समग्र की भविष्य की कार्य योजना पर व्यापक चर्चा की गई। जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि गंगा समग्र, गंगा की अविरलता और निर्मलता में जनभागीदारी बढ़ाने हेतु समर्पित संगठन है।
गंगा समग्र इसके लिए अपने संगठन का विस्तार गंगा किनारे के गांव, कस्बों और घाटों तक कर रहा है। इसी क्रम में गंगा मैया की सेवा के लिए गंगा समग्र से युवाओं को जोड़ने के लिए गंगा समग्र की युवा इकाई गंगा वाहिनी का गठन केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किया गया है। जिसके जिला संयोजक सुयश गौतम नामित किए गए हैं। गंगा समग्र के जिला सह संयोजक अरुण सिंह व संतोष तिवारी ने सुयश गौतम को बधाई देते हुए कार्यकारिणी गठन के बारे में विस्तार से बताते हुए गंगा वाहिनी की प्रथम बैठक अगले रविवार को आहूत किए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कार्यकारिणी के सदस्य धीरज राठौर, कपिल कुमार दुबे, नगर संयोजक साकेत भूषण शुक्ला, वरुण तिवारी, देव नारायण मिश्रा, प्रवीण त्रिवेदी, सौरभ कुमार, गोविंद अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।