25-25 हजार रूपए के दो ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार – भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व तमंचा-कारतूस समेत नौ मोबाइल बरामद
फतेहपुर। कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 25-25 हजार रूपए के दो ईनामिया अभियुक्तों को शहर के गढ़ीवा स्थित बाग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व तमंचा-कारतूस समेत नौ मोबाइल बरामद हुए हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
बताते चलें कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बड़ा कुआ निवासी पिंटू उर्फ पटुवा व सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा वर्मा तिराहा मुहल्ला निवासी राकेश कुमार अपराधी व्यक्ति हैं। इनके खिलाफ कई मुकदमें चल रहे हैं। दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने दोनों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था। दोनों ईनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी। शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने शहर के गढ़ीवा स्थित बाग में घेराबंदी करते हुए दोनों ईनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, नौ विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, 60 एविल इंजेक्शन व लीजेसिक इंजेक्शन, माल बिक्री धान के 445 रूपए के अलावा दो चोरी की साड़ी बरामद की हैं। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ला, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, धीरेंद्र पांडेय, रजनीश तिवारी, हेड कांस्टेबल आत्माराम मिश्रा, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, मजनूरूद्दीन, ललित लौर, शिवम यादव, विकास कुमार, कौशेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल चंचल कुमारी, रिंकी जादौन के अलावा स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनिरूद्ध द्विवेदी, कांस्टेबल पंकज सिंह, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, विपिन मिश्रा, फूलचंद्र, शैलेंद्र सिंह व इंद्रजीत शामिल रहे।