ओलवाड़ा ग्राम पंचायत के नीनोणी गांव में अमरूद के बगीचों में आग,11 सौ पौधे जले 

 

ओलवाड़ा ग्राम पंचायत के नीनोणी गांव में अमरूद के बगीचे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे अमरूद के 11 सौ पेड़ जल गए एवं अन्य सामान भी राख हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। आग लगने की घटना की मलारना डूंगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़ित किसान सुखराम मीणा ने बताया कि बगीचों के खेत पास पास हैं। आग से 125 पौधे सुखराम, 160 पौधे हरिराम, 402 पौधे गीताराम, 170 पौधे विनोद, 150 पौधे सीताराम, 55 पौधे रामजीलाल के जलकर राख हो गए। पीड़ित किसानों ने बताया कि वर्तमान में पेड़ों के सूखे पत्ते बगीचे में पड़े हुए थे।

आग से झोपड़ी में रखी पानी की मोटर, केबल, स्टार्टर, ट्रांसफार्मर आदि सामान भी जलकर राख हो गया। एक बगीचे में आग लगने के बाद दूसरे बगीचे से तीसरे बगीचे में फैलती चली गई तथा छह व्यक्तियों के बगीचों को अपने आगोश में ले लिया। किसान सुबह खेत पर गए तो आग धीरे-धीरे जल रही थी। दूसरे खेतों से ट्यूबवेल से पाइप लाइन जोड़ कर आग बुझाई गई। पीड़ित किसानों ने बताया कि अमरूद का बगीचों में पौधे 5 से 6 साल की उम्र के थे। प्रत्येक पीड़ित किसान को दो से तीन लाख का नुकसान हुआ है। ओलवाड़ा सरपंच घमंडी लाल मीणा ने बताया कि पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा। हल्का पटवारी से मौका मुआयना करा उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.