न्यूज़ वाणी
लूट करने वाले तीन अभियुक्त अवैध असला एवं नगदी सहित गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा इकदिल क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना करने वाले 03 अभिय़ुक्तो को गिफ्तार किया गया ।
आपको बताते चलें पीडित विनेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी पिलखना थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना इकदिल पर सूचना दी कि दिनांक 21.04.2022 को जब वह इकदिल से बकेवर अपने घर जाने के लिये हाइवे पर एसआएलडी कालेज के पास वाहन का इन्तजार कर रहा था । तभी इटावा कि तरफ से एक नीले कलर की मोटरसाइकिल न0. UP 75AM 0773 पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ मारपीट कर मेरा रियलमी कम्पनी का मोबाइल व जेब में रखे 5000 रुपये लूट कर कानपुर की तरफ भाग गये । वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर तत्काल थाना इकदिल पर मु0अ0स0 81/22 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त लूट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा लूट की घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल से पुलिस टीम का गठन किया गया था । इसी क्रम मे दिनांक 24/25.04.2022 की रात्रि को चैंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी कि दिनांक 21.04.2022 को थाना क्षेत्र में हुयी लूट की घटना से संबंधित अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में इटावा से इकदिल की ओर आ रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा इकदिल ओवर ब्रिज के पास चौराहा पर वैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान इटावा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भगाने का प्रयास किया गया । इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर पडी । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबंदी करते हुए तीनो व्यक्तियों को पकड लिया गय़ा एवं उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 मोबाइल,02 तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस 315 बोर ,01 अवैध चाकू, 3430 रुपये नगदी बरामद हुयी । गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध असलहों के संबंध में जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह मोवाइल एवं नगदी हम तीनों लोगो ने मिलकर दिनांक 21.04.2022 को थाना इकदिल क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे किनारे एसआरएलडी कॉलेज के पास से बरामद मोटरसाइकिल का प्रयोग कर एक व्यक्ति से मारपीट कर लूट लिये थे । जिसमे कुछ पैसों को हम लोगो द्वारा खर्च कर दिया गया है । उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 81/22 धारा 394 में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है । पुलिस टीम निरी0 अलमा अहिरवार थाना प्रभारी इकदिल,उ0नि0 अरुण कुमार, उ0नि0 ललित कुमार, का0 प्रवेन्द्र कुमार, का0 रवि कुमार, का0 जुबैर अख्तर, का0 नरेन्द्र सिंह, का0 चा0 विकास कुमार ।