यूथ आइकान ने मदरसे के बच्चों में घोली ईद की मिठास – खाद्य व पाठ्य सामग्री पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

फतेहपुर। वसुधैव कुटुम्बकम सनातन धर्म की विचारधारा है जिसका अर्थ है पूरी पृथ्वी ही एक परिवार है और इस पृथ्वी पर रहने वाले सभी मनुष्य और जीवजंतु एक ही परिवार का हिस्सा हैं। इसी भाव को हृदय में रखकर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने गत वर्षों की भांति एकता, प्रेम व आपसी सौहार्द के प्रतीक ईद त्योहार के पूर्व सोमवार को पूर्वान्ह ग्यारह बजे मदरसा इस्लाहुल अतफाल स्कूल के अति जरूरतमंद बच्चों को ईद की मिठास घोलने हेतु सेवइयां व चीनी के साथ-साथ बिस्कुट, कापी, पेंसिल, कटर इत्यादि पाठ्य सामग्री भी वितरित की। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को ईद की शुभकामनाएं व आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने के लिए कहा। उन्होने कहा कि भारत देश में अनेक धर्मों के लोग निवास करते हैं। सभी धर्मों का हमें आदर करना चाहिए। उन्होने कहा कि आज उन्हें मदरसे के बच्चों को खाद्य व पाठ्य सामग्री वितरित करके बड़ी प्रसन्नता हुई है। इस अवसर पर इरशाद अहमद, अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.