भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा पर आयोजित तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन के प्रशिक्षण की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की

न्यूज़ वाणी

भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा पर आयोजित तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन के प्रशिक्षण की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में भाजपा जनपद इटावा के संगठनात्मक प्रभारी सत्यपाल सिंह ने “केंद्र सरकार की विकास योजनाएं व हमारा देश” विषय पर कार्यककर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय के सिद्धांत’ को लेकर भारत सरकार विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को देश के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने का काम निरंतरता से कर रही है । वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में बहुत सी योजनाओं का शुभारंभ किया गया था जिनमें पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम फसल बीमा योजना, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, पीएम कौशल विकास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम ग्रामीण आवास योजना, पीएम आयुष्मान भारत योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना प्रमुख योजनाएं संचालित है जो बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है । तृतीय दिवस के दूसरे सत्र में भाजपा संगठन के मुखिया जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार एवं उपलब्धियों’ विषय पर अपने संबोधन में कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार एक लाख 21 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया और हर जिला मुख्यालय को फोर लेन से जोड़ने के साथ अंतरराज्यीय संपर्क को बेहतर बनाने का काम किया है । उन्होंने बताया कि 1535 थानों और 350 तहसीलों में महिला हेल्‍प डेस्‍क बनाए गए और 59 नये थाने और 29 नई चौकियां बनाई गईं। प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी गई है। माफियाओं की अवैध ढंग से अर्जित 1800 करोड़ रु0 जब्त और ध्वस्त की गयी हैं। प्रदेश सरकार केंद्र की 44 योजनाओं के क्रियान्वयन में देशव में अव्वल रही है। अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों, नौजवानों, गरीबों, महिलाओं समेत अन्य लाभार्थियों को 05 लाख करोड़ रुपए की धनराशि डीबीटी की गई है। तृतीय दिवस के तृतीय और प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम पंद्रहवें और समापन सत्र में कन्नौज जनपद की छिबरामऊ विधानसभा से विधायक अर्चना पांडेय ने ‘भारत का वैश्विक परिदृश्य’ विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विश्व बिरादरी में भारत की धाक जमी है तथा विश्व के हर बड़े मसले में भारत का हस्तक्षेप बढ़ा है भारत काे कूटनीति में एक के बाद एक सफलता मिल रही है उससे भारतीय राजनय का सशक्त पहलु सामने आया है। यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर भारत ने जो स्टैंड लिया है उसे लेकर अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों को भी अपना रुख नरम करना पड़ा है। भारत ऊंची आवाज में बार-बार कहता रहा कि आतंकवाद की खेती करने वाले पाकिस्तान को मदद मत करें लेकिन अमेरिका पाकिस्तान पर डालरों की वर्षा करता रहा। पाकिस्तान कश्मीर से लेकर अफगानिस्तान तक के आतंकवाद को सींचता रहा। अंततः दुनिया को पाकिस्तान की असलियत का पता चला और अब वह अलग-थलग पड़ा हुआ है। इसमें कोई संदेह नहीं कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। जिला प्रशिक्षण प्रमुख डॉ रमाकांत शर्मा ने प्रशिक्षण के समापन पर अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रशिक्षण वर्गों का होना एक निरंतर प्रक्रिया है। वास्तव में प्रशिक्षण वर्ग भारतीय जनता पार्टी के अभिन्ना अंग है। प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण लेकर भाजपा कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत बनता है और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करता है। प्रशिक्षण वर्ग से भाजपा में योग्य कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है। जिला प्रशिक्षण वर्गो का कुशल संचालन प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख कृपा नारायण तिवारी ने किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रमुख रूप से लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष देव प्रताप भदौरिया, विक्रम अग्रवाल, शिव किशोर धनगर, बद्रीनाथ चौधरी, विवेक भदौरिया, जिला मंत्री ममता कुशवाहा, जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, चक्रेश जैन, राजकमल यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता, अच्युत मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, विरला शाक्य, सहित जिला पदाधिकारी, प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारी, मोर्चाओं के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक व विभागों के संयोजक व सह-संयोजक व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.