अतिक्रमणकारियों पर चला पालिका का चाबुक – पत्थरकटा से पार्षद चौराहा व कचेहरी रोड पर जेसीबी ने हटाया अतिक्रमण

फतेहपुर। शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का श्रीगणेश कर दिया। पत्थरकटा चौराहा से पार्षद चौराहा तक व कचेहरी रोड पर फैले अतिक्रमण पर पालिका का चाबुक चला। जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाकर दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका परिषद की ईओ मीरा सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी। पहले दिन पत्थरकटा चौराहा से पार्षद चौराहा तक एवं पत्थरकटा चौराहा से कचेहरी रोड स्थित रामा श्यामा मैरिज हाल की दोनों पटरियों पर दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया। नगर पालिका की जेसीबी देखकर व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया। कुछ व्यापारी को जेसीबी देखकर स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने में जुट गए। कुछ व्यापारी अपना अतिक्रमण नहीं हटा पाए ऐसे लोगों का सामान कर्मचारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। अब इन व्यापारियों को अपना सामान लेने के लिए जुर्माने की राशि अदा करनी पड़ेगी। ईओ मीरा सिंह ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन शहर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर चलाया जाएगा। उन्होने व्यापारियों का आहवान किया कि कार्रवाई से बचने के लिए वह अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा जुर्माने की राशि अदा करनी पड़ेगी। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद अली, सफाई प्रभारी मो. हबीब के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.