फतेहपुर। रक्त की कमी से जूझ रहे मासूम सिद्धार्थ के लिए साजिद मसीहा बनकर आए और रोजा खोलकर तत्काल ब्लड बैंक पहुंचे। अपना ओ पाजिटिव रक्त रक्तदान करके बच्चे की जान बचाने का काम किया। मरीज के अटेंडर ने टीम की सराहना करते हुए रक्तदान का प्रण लिया।
बताते चलें कि ग्राम चांदपुर निवासी सिद्धार्थ पुत्र रामकुमार चांदनी चाइल्ड केयर में भर्ती है। बच्चे को ब्लड की कमी है। जिस कारण डॉक्टर ने बच्चे को तुरंत ओ पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता बताई। अटेंडर ब्लड देने में सक्षम नहीं थे। जिससे बच्चे के पिता रामकुमार काफी परेशान थे। तभी अटेंडर को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर मिला तुरंत केस सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला तुरंत टीम ने केस वेरिफाई कर मुराइनटोला निवासी साजिद हुसैन को काल की। रक्तदान के लिए तैयार हो गए और रोजा खोल कर तुरंत आभा ब्लड बैंक पहुंच कर बच्चे के लिए रक्तदान किया। बच्चे के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की। टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा समय से जरूरतमंद को दी जा रही सेवाओं को देखते हुए मरीज के अटेंडर रामकुमार ने टीम की सराहना करते हुए रक्तदान का प्रण लिया। टीम से गुरमीत सिंह, मनु पुरवार व ब्लड बैंक जितेंद्र उपस्थित रहे।