शिक्षित होने से ही शोषित, वंचित वर्ग के बच्चों का संवरेगा भविष्य: सौम्या – गरीब बस्तियों में शिक्षा की अलख जगा रही अमर क्रांति फाउंडेशन की संचालिका
फतेहपुर। मलिन बस्तियों में शिक्षा का स्तर उठाने व गरीब, शोषित एवं वंचित समाज के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अमर क्रांति फाउंडेशन की संचालिका सौम्या सिंह पटेल लगातार प्रयास कर रही हैं। मलिन बस्तियों में निःशुल्क पाठशाला चलाए जाने का अभियान भी जोरों से जारी है। संचालिका का कहना रहा कि शिक्षित होने से ही शोषित, वंचित वर्ग के बच्चों का भविष्य संवरेगा।
बताते चलें कि अमर क्रांति फाउंडेशन की संचालिका मलिन बस्तियों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगभग दो वर्षों से निःशुल्क पाठशाला चलाने का काम कर रही हैं। जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। सौम्या पटेल का कहना है कि बच्चों को बेसिक शिक्षा देने के बाद कुछ होनहार छात्रों को अपने खर्चे पर कागज़ी अभिभावक बनकर प्राइवेट स्कूल में भी भेजती है। अन्य छात्रों को पढ़ाकर तैयार भी करती हैं। उनका कहना है कि यदि इन अभावग्रस्त शोषित, वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित कर दिया गया तो इनका जीवन संवर जाएगा। यदि ये बच्चें पढ़ लिख गए तो बस्ती की दशा बदल भी सुधर जाएगी। वह मलिन बस्तियों में शिक्षा की अलख जगाने के साथ-साथ निःशुल्क पाठशाला चलाकर न सिर्फ बच्चों में ज्ञान का संचार किया बल्कि उनके उठने बैठने बातचीत करने के तौर-तरीकों में भी बदलाव लाई। उनका यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। निशुल्क पाठशाला संचालित करने के साथ-साथ समाजसेविका निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर करती हैं। समाज सेविका का कहना है कि यदि वह किसी और का जीवन संवार पाई तो अपने जीवन को धन्य समझेगी।