ईद के नजदीक आते ही बाजार में उमड़ रहे खरीददार – रमजान के आखिरी अशरे में चल रहा इबादतों का दौर

फतेहपुर। रमजान के पाक महीने जैसे-जैसे अंतिम दौर पर पहुंच रहे हैं वैसे ही इबादत का सिलसिला तेज हो रहा है। ईद के अब पांच दिन ही शेष रह गए हैं। जिसके चलते बाजारों में भी तेजी के साथ खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। मस्जिदों में रोजा रखने वाले लोग इबादतों में वक्त गुजार रहे हैं। रमजान और रोजे की अहमियत भी बताई जा रही है।
मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में देर रात तक दुकानें खुल रही हैं। यहां खरीद फरोक्त के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं। रमजान के दिन गुजरने के साथ ही लोगों की इबादतों में भी इजाफा होने लगा है। मस्जिदों में नमाज अता करने के साथ ही लोग कुरान शरीफ की तिलावत करते दिखाई देते हैं। घरों मे भी लोग पूरी रात जाग कर अपने गुनाहों से तौबा कर रहे हैं। दूसरी तरफ चूड़ी वाली गली, चौक एवं लाला बाजार में रौनक देखते ही बन रही है। ईद की खरीद फरोख्त के लिए लोग देर रात तक बजारों के चक्कर काट रहे हैं। रमजान के 25 दिन गुजर जाने के बाद खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। बजाजी की दुकानों के अलावा रेडीमेट गारमेन्टस व महिलाओं के श्रृंगार की दुकानों मे भीड़ पूरे दिन देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.