एसपी अभिनन्दन ने बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु प्रचार प्रसार चलाये जाने के दिये निर्देश
न्यूज़ वाणी
एसपी अभिनन्दन ने बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु प्रचार प्रसार चलाये जाने के दिये निर्देश–
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बाँदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन जी द्वारा बाल अपराधों की रोकथाम एवं बाल अपराधियों से व्यवहार के संबंध में की गई समीक्षा बैठक
विशेष किशोर पुलिस इकाई और एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट के तत्वाधान में बैठक का किया गया आयोजन ।
बाल अपराधों की रोकथाम एवं किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम के नियमों के पालन पर की गई चर्चा ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु प्रचार प्रसार चलाये जाने के दिए गए निर्देश ।
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा भ्रमण कर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह रोकने हेतु किया जायेगा जागरुक
दिनांक 28.04.2022 को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस लाइऩ सभागार में विशेष किशोर पुलिस ईकाई और एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट के तत्वाधान में मासिक समीक्षा बैठक की गई । बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण बांदा, अभियोजन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी वन स्टाप सेन्टर, व सभी थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया । बैठक में पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट आदि के संबंध में चर्चा की गई । बाल अपराधों की रोकथाम एवं बाल अपराधियों के साथ व्यवहार पर भी चर्चा की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि बाल अपराधों के संबंध में कार्यवाही करते हुए शासन एवं मा0 न्यायालयों द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए साथ ही महिला संबंधी अपराधों में जो भी प्रक्रिया हो चाहे वह मेडिकल कराने या मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान की हो समय से पूरी की जाए । पुलिस अधीक्षक द्वारा एक सराहनीय निर्णय लेते हुए निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत एक और कार्यक्रम जोड़ा जाए जिसके तहत मिशन शक्ति के कार्यक्रमों में लोगों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बाल विवाह को रोकने हेतु जागरूक किया जाए ।